13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर घर के आगे लगायेंगे काला झंडा (उमा-14)

दीपावली पर घर के आगे लगायेंगे काला झंडा (उमा-14)सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने की घोषणा (फ्लैग)-बेअदबी के विरोध में सिख समाज ने निकाला रोष मार्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में पूरे विश्व में मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने रोष मार्च निकाला. इसी कड़ी में मंगलवार को अपराह्न तीन […]

दीपावली पर घर के आगे लगायेंगे काला झंडा (उमा-14)सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने की घोषणा (फ्लैग)-बेअदबी के विरोध में सिख समाज ने निकाला रोष मार्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में पूरे विश्व में मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने रोष मार्च निकाला. इसी कड़ी में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने भी रोष मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने शिरकत की. गुरुद्वारा से निकाला गया मार्च साकची गोलचक्कर होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हो गया. रोष मार्च में शामिल महिलाओं ने काली ओढ़नी और पुरुषों ने काली पगड़ी बांधी थी. हाथ में स्लोगन लेकर चल रहे थे, जिसमें लिखा था कि सिख कौम के तीन गद्दार बादल, मक्कड़ और जत्थेदार. सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से यह घोषणा की गयी है कि कोई भी समाज के लोग इस वर्ष दीवाली नहीं मनायेंगे. अपने घर के बाहर काला झंडा लगायेंगे. महासचिव सुरजीत सिह ने नवयुवकों को एकजुट होकर इस तरह की बेअदबी को रोकने तथा हरविंदर सिंह हैप्पी ने बादल सरकार को दोषी ठहराया. इस मौके पर कमेटी के प्रधान करम सिंह, सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, जसवंत सिंह, अविनाश सिंह, गुरपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की बलविंदर बेदी, कुलविंदर कौर, मनप्रीत कौर, धर्म प्रचार कमेटी और गुरमत प्रचार सेंटर के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें