27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड अप्रेंटिस बहाली प्रक्रिया की होगी जांच

एमडी ऑनलाइन.कई सुधार के निर्देश, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिया आश्वासन जमशेदपुर : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस बहाली प्रक्रिया की नये सिरे से जांच की जायेगी तथा पूरी प्रक्रिया को एचआर विभाग देखेगा. यह आश्वासन एमडी टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को एमडी ऑनलाइन में पूछे गये सवाल के जवाब में दिया. […]

एमडी ऑनलाइन.कई सुधार के निर्देश, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने दिया आश्वासन
जमशेदपुर : टाटा स्टील में ट्रेड अप्रेंटिस बहाली प्रक्रिया की नये सिरे से जांच की जायेगी तथा पूरी प्रक्रिया को एचआर विभाग देखेगा. यह आश्वासन एमडी टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को एमडी ऑनलाइन में पूछे गये सवाल के जवाब में दिया.
कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान ने पूछा था कि अप्रेंटिस में कई बच्चे चार से पांच बार परीक्षा देते हैं, लेकिन उनकी बहाली नहीं हो पाती है. ऐसे में जरूरी है कि बहाली की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाये और उनकी कॉपी दिखायी जाये. बहाली में अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी और ओबीसी को भी प्राथमिकता दी जाये.
पेड़ों को काटा न जाये
करम अली खान ने कहा कि सड़कों को बनाने में पेड़ों को शिफ्ट करना चाहिए, काटने की प्रक्रिया ठीक नहीं है.
कैंसर अस्पताल के आसपास से हटे गंदगी
करम अली ने कैंसर अस्पताल के आसपास से गंदगी हटाने की मांग की. अस्पताल के आसपास ठेले की वजह से काफी गंदगी फैल रही है. वहां पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है. इस पर एमडी ने पहल करने का आश्वासन दिया.
कंपनी गेट पर ठेला लगना बंद होगा
एचएसएम कर्मचारी श्री भट्टाचार्जी ने कंपनी गेट के सामने ठेला लगने से परेशानी की बात उठायी. वहां टाटा मोटर्स जैसी व्यवस्था लागू करने की मांग की. एमडी ने कहा कि कंपनी गेट पर ठेला लगाने पर पाबंदी लगायी जायेगी.
मिलेनियम स्कॉलरशिप प्रक्रिया पर पुनर्विचार होगा
मिलेनियम स्कॉलरशिप का सवाल उठाया गया और बताया गया कि इस स्कॉलरशिप का फॉर्म कुछ बच्चे प्रथम सत्र में भरना भूल जाते हैं तो उनको दूसरे सत्र में इंट्री नहीं दी जाती है. इस पर वीपी एचआरएम ने कहा कि यह दिक्कत है, क्योंकि इसका फंड एक बार ही आता है. इस पर एमडी ने कहा कि अगर ऐसा केस आता है तो इसको लेकर पुनर्विचार किया जा सकता है.
ट्रेनिंग पाने वाले को ट्रेनर से ज्यादा वेतन मिले, जरूरी नहीं
एसएनटीआइ के कमेटी मेंबर राजीव चौधरी ने सवाल उठाया कि एसएनटीआइ में जो भी इंस्ट्रक्टर या ट्रेनर हैं, उनको प्रोमोशन नहीं मिलता है. वे जिनको ट्रेनिंग देते हैं, उनसे कम वेतन मिलता है. इस पर एमडी ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि ट्रेनिंग लेने वाले का वेतन ट्रेनर से कम हो, जहां तक प्रोमोशन का मामला है तो इसको वीपी एचआरएम को देखने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें