सोनारी : मारपीट कर रुपया छीना, केस जमशेदपुर. सोनारी के कृष्णा यादव ने सोनारी थाना में नयना देवी व देवानंद पर मारपीट कर 15 हजार रुपया छीनने का मामला दर्ज कराया है. वहीं नैयना देवी ने भी कृष्णा यादव पर मारपीट करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कृष्णा ने देवानंद को चेक और 15 हजार रुपया उधार दिया था. पैसा वापस मांगने पर देवानंद बार-बार टाल मटोल करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान देवानंद और नयना ने कृष्णा के पर्स से 15 हजार रुपया भी निकाल लिया था. टेल्को : घर में घुस कर मारपीट जमशेदपुर. टेल्को आउटर रोड निवासी अजीत मेदिया ने छन्ना, आकाश और अन्य लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने और सामानों को तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि 27 अक्तूबर को वादी घर में बैठा था. तभी सभी आरोपियों ने आकर मारपीट की. ————————परसुडीह : मारपीट कर पैसा छीना जमशेदपुर. परसुडीह मकदमपुर निवासी मो हुसैन ने परसुडीह थाने में सुरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर के बेटे बोका और जुनू पर मारपीट कर पैसा छीनने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि 29 अक्तूबर को सभी अभियुक्त सलगाझुरी के पास ताश खेल रहे थे. उसी दौरान मो हुसैन की गाड़ी खराब हो गई. इस बीच सभी ने मिल कर उसकी पिटाई की और नौ सौ रुपये छिन कर भाग गये. —————————सोनारी : मारपीट कर सोने का चेन छीनी जमशेदपुर. मारपीट कर सोने का चेन छीनने के आरोप में लक्ष्मी देवी ने कुंदन साह, अमरावती देवी, चंदन साह और अन्य तीन पर केस दर्ज कराया है. घटना के मुताबिक लख्मी देवी 30 अक्तूबर को अपने घर के कार्यालय को साफ कर रही थी. इसी बीच सभी अभियुक्त आये और उसकी पिटायी कर दी. घर के सामने कार पार्किंग करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ———————-सीतारामडेरा : चोरी करते पकड़ाया, जेल जमशेदपुर. सीतारामडेरा गांधी मार्ग निवासी राजकुमार जायसवाल को चोरी के गैस सिलेंडर के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सअनि पासिंग हांसदा ने थाना मेें केस दर्ज कराया है. घटना 30 अक्टुबर की रात करीब 10 बजे की है.
Advertisement
सोनारी : मारपीट कर रुपया छीना, केस
सोनारी : मारपीट कर रुपया छीना, केस जमशेदपुर. सोनारी के कृष्णा यादव ने सोनारी थाना में नयना देवी व देवानंद पर मारपीट कर 15 हजार रुपया छीनने का मामला दर्ज कराया है. वहीं नैयना देवी ने भी कृष्णा यादव पर मारपीट करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि कृष्णा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement