जमशेदपुर: कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने नागरिक सुविधा उपलब्ध की मांग को लेकर सोमवार को जुस्को कार्यालय का घेराव किया. मुख्य गेट के बाहर घंटों धरना-प्रदर्शन किया. सभा करके जुस्को, टिस्को प्रबंधक को सीएसआर के तहत विकास कार्य शुरू करने का 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया.
विधायक ने खुली चेतावनी दी कि 15 दिनों में उनकी मांगें नहीं पूरी की गयी, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे और जुस्को, टिस्को के गेट के अलावा कंपनी के बड़ेअधिकारी के घर के बाहर शहर का सारा कचड़ा उठाकर फेंक देंगे. सभा की अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस एसआरए रिजवी छब्बन ने की.
धरना-प्रदर्शन में विधायक श्री गुप्ता के अलावा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव अशोक चौधरी, अजय सिंह, गोपाल प्रसाद, राकेश तिवारी, आनंद बिहारी दूबे, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गया राम महतो, बैजू मुखी,जम्मी भास्कर, सरदार बलदेव सिंह, प्रभात ठाकुर,प्रभात रंजन श्रीवास्तव, राज किशोर यादव, रविश सहगल, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सदस्य मनोज यादव, रीना घटक, प्रमोद सिंह, दीवाकर झा, सुरेश मुखी, सूर्या राव, नलिनी सिन्हा, राकेश साहू, प्रिंस सिंह, अमरजीत नाथ मिश्र, जमील सिद्दकी, शेख आरिफ, मो कलीम, श्याम किंकर झा, इश्तिाक हुसैन, नजीर खान, जयदेव शर्मा, अरविंद रजक, धमेंद्र सोनकर, ओम प्रकाश सिंह, मनोज झा, राजेश सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.कार्यक्रम में नहीं जिलाध्यक्ष शहर से बाहर(पटना) रहने के कारण शामिल नहीं हो सके.