जमशेदपुर: आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में मो अब्दुल मजीद की हत्या मामले में पुलिस ने मजीद के दोस्त अफसर व मो वसीम को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्याकांड में गोलमुरी के बबलू, ओल्ड पुरुलिया रोड के इस्तेखार वारसी उर्फ बड़ा चीनी, मानगो के पिलपिल पप्पू, बीनू व गिडा गब्बर की तलाश कर रही है.
पुलिस को घटनास्थल पर टीवी दुकानदार के यहां लगे सीसीटीवी कैमरा में उक्त सभी की कैद तस्वीरें मिली हैं. तस्वीर में बीनू और बड़ा चीनी फायरिंग करते और अफसर पत्थर मारते दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर चार राउंड फायरिंग हुई है. इसकी जानकारी बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने दी.
एक साथ मजीद के घर से निकले थे सभी : एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन अब्दुल मजीद के साथ अफसर, वसीम और बीनू उसके घर पर थे. सभी एक साथ घर से निकले थे. बबलू ने रियल स्टेट के बिजनेस को लेकर चल रहे विवाद पर अफसर, वसीम और बीनू को अपने साथ मिला लिया. इसके बाद मो अब्दुल मजीद की हत्या कर दी. बड़ा चीनी, पिलपिल पप्पू, बबलू, बीनू व गिडा गब्बर के खिलाफ थाना में कई अापराधिक मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि डीएसपी पटमदा अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में पारडीह अंचल इंस्पेक्टर गोपाल सिंह, पुलिस केंद्र से इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद, आजादनगर थाना प्रभारी अंजनि कुमार व आरक्षी अरविंद कुमार शामिल थे. जेल में अब्दुल ने रची थी बबलू की हत्या की साजिश : एसएसपी ने बताया कि मानगो थाना के आजादनगर रोड नंबर एक में रियल स्टेट धंधा को लेकर 18 सितंबर को अपराधियों ने तांडव मचाया था. न्यू शाही दरबार होटल संचालक सबीर अली से मारपीट और होटल में तोड़फोड़ की गयी. इस मामले में मानगो थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये.
एक मामला आजादनगर निवासी नसरीन परवीन के बयान पर हाफीज, वसीम, गुड्डा, अब्दुल मजीद, इरफान बच्चा, मो कलीम, मो फैजल, मो सोएब के खिलाफ और दूसराे मामले में न्यू शाही दरबार होटल के संचालक सबीर अली उर्फ बबलू के बयान पर मो हाफीज, वसीम बच्चा, जुगसलाई का इरफान बच्चा, शहीद बच्चा, अब्दुल मजीद, मो कलीम, मो सोएब व मो फैजल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में मो अब्दुल मजीद जेल गया था. जेल में अब्दुल मजीद ने बाहर निकलने के बाद बबलू की हत्या की योजना बनायी थी. इसकी जानकारी बबलू को हो गयी. इसपर बबलू ने अब्दुल मजीद के दोस्तों को साथ मिलाकर उसकी हत्या कर दी.