रासायनिक आपदा से मिल कर निपटेंगे कंपनी-प्रशासन,ऋषि 1, 2 फ्लैग ::: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के परामर्शी ने दी आपदा अौर रासायनिक आपदा से बचाव की जानकारी- डिस्ट्रिक क्राइसिस ग्रुप की बैठक कर किये जायेंगे पूर्व से बचाव के उपाय-आज चार स्थानों पर मॉक अभ्यास करेगी एनडीएमए व एनडीआरएफ की टीमसुबह 9.30 बजे रेड क्रॉस भवन- ‘ऊंचे भवन में गैस रिसाव, आग लगने से किस तरह बचाव करें’ विषय पर किया जायेगा मॉक अभ्यास–सुबह 10 से 12- एमजीएम अस्पताल-जिला अस्पताल की बिल्डिंग गिर जाती है अौर उसी दौरान शहर में कोई आपदा होने के कारण काफी संख्या में घायल लोग अस्पताल आते हैं तो किस तरह करेंगे बचाव.एयर पोर्ट के नजदीक- गैस टैंकर, पेट्रोल टैंकर आने-जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होते हैं अौर उससे आग फैलने का खतरा है तो कैसे करें बचाव.टाटा स्टील परिसर- गैस रिसाव होने से कंपनी के अंदर किस तरह करें बचाव.———————–कार्यशाला में शामिल हुए विभागसेना, रैफ, सीआरपीएफ, तीनों निकाय के विशेष पदाधिकारी, पेयजल एवं सच्च्छता विभाग के दोनों कार्यपालक अभियंता, स्वास्थ्य, विद्युत, सिविल डिफेंस, रेड क्रास, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, यूसिल, एचसीएल, जिला प्रशासन समेत 125 विभाग के प्रतिनिधि. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआपदा से बचाव के लिए कई स्तर पर उपाय किये जाते हैं, लेकिन आपसी तालमेल न होने से पता नहीं चल पाता कि कौन से संसाधन किसके पास हैं. इसलिए संबंधित सभी विभागों में तालमेल होना आवश्यक होता है. उक्त बातें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) के वरीय परामर्शी शिवाजी सिंह एवं परामर्शी सह केमिकल एक्सपर्ट अमित टूटेजा ने टीएमडीसी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में संयुक्त रूप से कहीं. इस दौरान उन्हाेंने रसायनिक आपदा से बचाव के लिए पूर्व से, आपदा होने पर व आपदा होने के बाद बचाव के उपायों की जानकारी दी. कार्यशाला में बताया कि जमशेदपुर केमिकल हब है अौर यहां कई इंडस्ट्री हैं, जिससे यहां कभी भी रसायनिक दुर्घटना हो सकती है. कंपनी के अंदर होने पर बचाव के लिए कंपनी अॉन साइड मैनेजमेंट करती है, लेकिन गैस रिसाव की स्थिति में वह कंपनी की बाउंड्री के बाहर आ जाती है तो अॉफ साइड मैनेजमेंट जिला प्रशासन को करना है. मौके पर रसायनिक आपदा की स्थिति में कंपनी, जिला प्रशासन समेत सभी स्टेक होल्डर को किस तरह मिल कर काम करना है, की ट्रेनिंग दी गयी. पदाधिकारियों को बताया गया कि किस गैस के रिसाव होने से किस तरह बचाव करें. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि अौद्योगिक शहर होने के कारण जमशेदपुर में रसायनिक आपदा की संभावना बनी रहती है इसलिए जो लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बचाव के लिए प्रशिक्षित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें. कार्यशाला में झारखंड के राज्य आपदा के परियोजना पदाधिकारी कर्नल संजय श्रीवास्तव, टाटा स्टील के गोपाल चौधरी एवं सिविल डिफेंस के श्री श्रीवास्तव ने भी विचार रखे. —————–चार स्थानों पर आज मॉक ड्रिलराष्ट्रीय आपदा प्राधिकार एवं एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को टाटा स्टील, रेड क्राॅस भवन, एमजीएम अस्पताल अौर सोनारी एयर पोर्ट के पास मॉक अभ्यास करेगी. इसके लिए पटना स्थित एनडीआरएफ की 9 बटालियन के 50 जवान भी आये हुए हैं. चारों स्थानों पर अॉब्जर्वर एवं इंसीडेंट कमाडेंट द्वारा पूरे अभ्यास को बताया जायेगा. मॉक अभ्यास के साथ-साथ रसायनिक आपदा होने पर रिलीफ सेंटर किस तरह से काम करेगा, इसकी जानकारी दी जायेगी. ————–जिला आपदा पदाधिकारी नियुक्तराज्य आपदा परियोजना पदाधिकारी कर्नल संजय कुमार ने बताया कि जिले में जिला आपदा पदाधिकारी के रूप में पंकज कुमार की नियुक्ति की गयी है. वे जल्द ही वर्तमान नोडल ऑफिसर एडीसी सुनील कुमार से पदभार लेंगे.—————- इंडस्ट्रियल डिजास्टर मैनेजमेंट कोरिडोर : कर्नल श्रीवास्तवराज्य आपदा के परियोजना पदाधिकारी कर्नल संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शपथ ग्रहण के साथ ही अौद्योगिक आपदा से बचाव का उपाय करने कहा था. जमशेदपुर को ध्यान में रख कर कोल्हान, बोकारो समेत अन्य क्षेत्रों का इंडस्ट्रियल डिजास्टर मैनेजमेंट कोरिडोर तैयार किया जा रहा है. इस दिशा में खतरे को पहचानने व उससे लड़ने के लिए आवश्यक संसाधनों को ध्यान में रख कर काम किया जा रहा है.
Advertisement
रासायनिक आपदा से मिल कर निपटेंगे कंपनी-प्रशासन,ऋषि 1, 2
रासायनिक आपदा से मिल कर निपटेंगे कंपनी-प्रशासन,ऋषि 1, 2 फ्लैग ::: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के परामर्शी ने दी आपदा अौर रासायनिक आपदा से बचाव की जानकारी- डिस्ट्रिक क्राइसिस ग्रुप की बैठक कर किये जायेंगे पूर्व से बचाव के उपाय-आज चार स्थानों पर मॉक अभ्यास करेगी एनडीएमए व एनडीआरएफ की टीमसुबह 9.30 बजे रेड क्रॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement