जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में चल रहे समर इंटर्नशिप का समापन हो गया. संस्थान में इस बार समर इंटर्नशिप के लिए कुल 105 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे. विद्यार्थियों से अलग-अलग बातचीत और इंटरव्यू के आधार पर उन्हें ऑफर दिया.
अंतिम रूप से 303 विद्यार्थियों को सभी कंपनियों द्वारा कुल 365 ऑफर दिये गये. संस्थान प्रबंधन के अनुसार समर इंटर्नशिप इस बार सिर्फ साढ़े तीन दिनों में ही खत्म हो गया.
इसमें फस्र्ट इयर के ही सारे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. सभी विद्यार्थियों को किस-किस कंपनी ने इंटर्नशिप के दौरान कितना पैकेज देकर लॉक किया है इसके बारे में संस्थान प्रबंधन द्वारा फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि बताया गया कि इस बार फाइनांस सेक्टर बूम पर रहा. कुल प्लेसमेंट में सबसे अधिक फाइनांस सेक्टर से ही 33 फीसदी विद्यार्थियों का चयन किया गया है. टॉप रिक्रूटर कंपनी में वोडाफोन, माइक्रोसॉफ्ट, आइटीसी, टीएएस और स्टैंडर्ड चार्टेड रही. गौरतलब है कि समर इंटर्नशिप के दौरान फस्र्ट इयर के विद्यार्थियों को चयनित कंपनियों द्वारा दो महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी.
इस दौरान उन्हें वेतन भी दिया जायेगा. 2 महीने के बाद सभी छात्र वापस संस्थान लौट जायेंगे. सेकेंड इयर के बाद उन्हें फिर से उसी कंपनी द्वारा उनके परफॉर्मेस के आधार पर ऑफर दिया जायेगा. समर इंटर्नशिप को लेकर संस्थान के निदेशक फादर इ अब्राहिम ने कहा कि बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि संस्थान परिसर पहुंच रहे हैं यह संस्थान की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है.