मेरा पहला करवा चौथ (फोटो नाम से है)जमशेदपुर. करवा चौथ 30 अक्तूबर को है. लेकिन, इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. महिलाओं में उत्साह है. जिनका पहला करवा चौथ है, वे तो उत्साह से फूले नहीं समा रही हैं. बागबेड़ा बड़ौदा घाट निवासी मनजीत सिंह व प्रबज्योत की शादी आठ फरवरी को हुई है. प्रबज्योत का यह पहला करवा चौथ है. प्रबज्योत ने बताया कि पहले करवा चौथ के लिए उसे ससुराल एवं मायके से ढेर सारे तोहफे मिले हैं. सभी का आशीर्वाद भी मिला है. सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पास रहने वाले गुरपाल सिंह एवं अमृता कौर की शादी 12 दिसंबर 2014 को हुई है. इस बार इनका पहला करवा चौथ है. इसको लेकर नव दंपत्ति उत्साहित हैं. अमृता ने बताया कि पहला करवा चौथ के लिए मायके से नये कपड़े आये हैं. ससुराल में भी खूब खरीदारी हुई है. छोटी ननद के साथ पहला करवा चौथ करना है. —————क्या है करवां चौथ की कहानी शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था. नियमानुसार उसे चंद्रोदय के बाद भोजन करना था, लेकिन उससे भूखे नहीं रहा गया और वह व्याकुल हो उठी. उसके भाइयों से अपनी बहन की व्याकुलता देखी नहीं गई और उन्होंने पीपल की आड़ में छद्म चांद दिखा कर भोजन करवा दिया. परिणाम स्वरूप वीरवती के पति की मृत्यु हो गयी. अधीर वीरवती ने 12 महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत रखा और करवा चौथ के दिन उसकी तपस्या से उसका पति पुन: जीवित हो गया. तब से सुहागिनें करवा चौथ का व्रत करती हैं.
Advertisement
मेरा पहला करवा चौथ (फोटो नाम से है)
मेरा पहला करवा चौथ (फोटो नाम से है)जमशेदपुर. करवा चौथ 30 अक्तूबर को है. लेकिन, इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. महिलाओं में उत्साह है. जिनका पहला करवा चौथ है, वे तो उत्साह से फूले नहीं समा रही हैं. बागबेड़ा बड़ौदा घाट निवासी मनजीत सिंह व प्रबज्योत की शादी आठ फरवरी को हुई है. प्रबज्योत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement