जमशेदपुर: टाटा स्टील के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भाष्करण ने कहा है कि कर्मचारियों के मसले पर कंपनी प्रबंधन टाटा वर्कर्स यूनियन से ही बात करता आया है और करता रहेगा.
बाहर से कोई बातचीत कर किसी मसले का हल निकालने की बात ही नहीं है. क्वार्टर एक्सटेंशन के मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन से समन्वय स्थापित किया जा रहा है और बातचीत चल रही है. बहुत जल्द आपसी रजामंदी से इस मसले का समाधान निकाल लिया जायेगा.
पीएन ने रघुवर को किया आश्वस्त
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह को वह पत्र मिल गया है, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास ने उनसे क्वार्टर एक्सटेंशन के मसले पर तत्काल फैसला लेने का आग्रह किया था. पीएन सिंह ने रघुवर दास को आश्वस्त किया है कि इस मसले पर बीच का रास्ता निकाला जायेगा. जल्द फैसला ले लिया जायेगा.