एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड बना मयखाना – शाम होते ही लगता है शराबियों का जमावड़ा- वार्ड में ही चिकेन पकाकर करते हैं शराब का सेवन निखिल सिन्हा/ ऋृषि तिवारी कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल) के आइसोलेशन वार्ड में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. इसकी सूचना मिलने पर प्रभात खबर की टीम रविवार रात करीब 9.30 बजे एमजीएम अस्पताल पहुंची. वहां आइसोलेशन वार्ड में मरीज के लिए लगे बेड पर बैठकर मॉडलर ऑपरेशन थियेटर के ठेका कर्मचारी शराब और चिकेन खा रहे थे. वार्ड में लगे चारों बेड पर ठेकेदार के कर्मचारियों की शराब पार्टी चल रही थी. उनके हाथ में शराब भरा ग्लास और पास में शराब का बोतल रखा हुआ था. इतना ही नहीं सभी ने आइसोलेशन वार्ड में ही हिटर पर चिकेन भी पकाया. होमगार्ड जवानों से की हाथापाई आइसोलेशन वार्ड में शराब पीने की सूचना पर अस्पताल के होमगार्ड जवान पहुंचे. उसने एक ठेकाकर्मी को पकड़ा, लेकिन ठेकाकर्मी होमगार्ड जवान के साथ हाथापाई करने लगा. इसी बीच अन्य ठेकाकर्मी वहां से फरार हो गये. होमगार्ड जवान ने एक ठेका कर्मचारी को पकड़ कर साकची पुलिस को इसकी सूचना दी. डेंगू मरीज के लिए बना वार्ड जपानी बुखार, डेंगू, स्वाइन फ्लू बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने आइसोलशन वार्ड बनाया है, ताकि मरीजों का सही से इलाज हो सके. हाल में ही जपानी बुखार और डेंगू के मरीज बढ़ गये थे. कोट : अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बैठ कर शराब पीने और चिकेन खाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस वार्ड का प्रयोग ठेकाकर्मियों ने किसकी मदद से की है, यह जांच का विषय है. इस मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. -डा. आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल
Advertisement
एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड बना मयखाना
एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड बना मयखाना – शाम होते ही लगता है शराबियों का जमावड़ा- वार्ड में ही चिकेन पकाकर करते हैं शराब का सेवन निखिल सिन्हा/ ऋृषि तिवारी कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल) के आइसोलेशन वार्ड में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement