17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए तलाशें सहमति के बिंदु

विकास के लिए तलाशें सहमति के बिंदुश्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में मना श्रीकृष्ण सिन्हा जयंती समारोह, सरयू राय ने कहा- (फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राजनीति में असहमति के कारणों को दरकिनार कर सहमति के बिंदु तलाशे जायें, तभी विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. श्री बाबू एवं ऐसे अनेक नेताओं के प्रति […]

विकास के लिए तलाशें सहमति के बिंदुश्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में मना श्रीकृष्ण सिन्हा जयंती समारोह, सरयू राय ने कहा- (फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राजनीति में असहमति के कारणों को दरकिनार कर सहमति के बिंदु तलाशे जायें, तभी विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. श्री बाबू एवं ऐसे अनेक नेताओं के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उक्त बातें संसदीय कार्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रविवार को श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिन्हा (श्रीबाबू) की जयंती पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं. श्री राय ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि देश में पहली बार विधायिका एवं न्यायपालिका के बीच विरोध की स्थिति सामने आयी है. उन्होंने कहा कि विधायिका के निर्णयों की वैधानिकता का निर्णय का अधिकार न्यायपालिका को है, किन्तु वर्तमान स्थिति उसके अंतर्गत नहीं आती. उन्होंने कहा कि इस विवाद की स्थिति से निपटने का रास्ता न्यायिक सेवा आयोग का गठन हो सकता है. उन्होंने विधायकों-सांसदों की वेतन वृद्धि के लिए भी एक वेतन आयोग के गठन का सुझाव दिया. उन्होंने श्री बाबू के शासन काल के कई प्रसंगों का उदाहरण देते हुए अनेक वर्तमान मुद्दों के हल की बात भी कही. सभाध्यक्ष धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि श्री बिहार (झारखंड समेत) में नेतृत्व का गौरवशाली अतीत रहा है तथा यहां के नेताओं को नेतृत्व की नयी राह खोजने की जरूरत नहीं. संस्थान के महासचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कांग्रेस के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया. तीन विभूतियों को किया गया सम्मानितसमारोह में नगर की तीन विभूतियों को सम्मानित भी किया गया. इनमें ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ शांति सुमन, करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक तथा प्रसिद्ध शायर डॉ अहमद बद्र व मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के महासचिव ललन चौधरी शामिल हैं. राजदेव सिन्हा के संचालन में आयोजित उक्त समारोह में एके श्रीवास्तव, केके सिंह, बीएन दीक्षित आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें