जमशेदपुर: टाटा कमिंस प्रबंधन ने प्रशिक्षुओं को पुणो में नौकरी का ऑफर दिया है. गुरुवार को कंपनी प्रबंधन तथा प्रशिक्षुओं के बीच वार्ता हुई. 230 प्रशिक्षुओं में से सिर्फ छह ही वार्ता में शामिल हुए.
मैनेजमेंट ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे लोग चाहें तो उन्हें पुणो में नौकरी दी जायेगी. कर्मचारियों को पुणो में भविष्य की पूरी गारंटी दी जायेगी. 10,500 रुपये से बढ़ा कर 11,500 रुपये (हाथ में) और कुल 14,000 रुपये से ज्यादा का वेतन देने का ऑफर दिया. बाद में तय किया गया कि इस मसले पर मैनेजमेंट के साथ शुक्रवार को फिर से वार्ता की जायेगी, ताकि बीच का रास्ता निकल सके.