जुगसलाई मे हाइ मास्ट की रिपेयरिंग शुरू शुक्रवार तक कार्य पूरा होने की संभावनाजमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में गौशाला व गुरुद्वारा के पास खराब पड़ी हाइ मास्ट की रिपेयरिंग शुरू कर दी गयी है. नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज ने बताया कि शुक्रवार तक हाइ मास्ट ठीक कर ली जायेगी. सुनसुनिया गेट पर हाइ मास्ट लाइट खराब, सड़क पर डस्ट बर्मामांइस सुनसुनिया गेट के पास जुस्को द्वारा लगायी गयी हाइ मास्ट खराब पड़ी हुई है, जबकि इस हाई मास्ट को पूजा के पूर्व ठीक करने को कहा गया था. सुनसुनिया गेट के समीप रात में ट्रेलर, ट्रक का जमावड़ा लगा रहता है. दूसरी तरफ बर्मामांइस टैक्सी स्टैंड से लेकर सुनसुनिया गेट तक सड़क पर डस्ट गिरा हुआ है. टैक्सी स्टैंड के पास ब्लीचिंग प्लांट से निकलने वाले वाहनों का डस्ट सड़क पर गिरने से एक सप्ताह में दो लोग घायल हुए हो चुके हैं. पानी का छिड़काव नहीं पूरे मार्ग में धूल उड़ती रहती है. नपा ने शुरू करायी बड़ौदा घाट की सफाईजुगसलाई नगरपालिका ने बागबेड़ा बड़ौदा घाट की साफ-सफाई व घाट तक जाने वाले रास्ते को ठीक करने का कार्य गुरुवार को शुरू कर दिया. जेसीबी और मजदूरों की मदद से घाट जाने के रास्ते में पड़े कचरा का उठाव और स्लोप को ठीक कराया जा रहा है.
Advertisement
जुगसलाई मे हाइ मास्ट की रिपेयरिंग शुरू
जुगसलाई मे हाइ मास्ट की रिपेयरिंग शुरू शुक्रवार तक कार्य पूरा होने की संभावनाजमशेदपुर. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में गौशाला व गुरुद्वारा के पास खराब पड़ी हाइ मास्ट की रिपेयरिंग शुरू कर दी गयी है. नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी ए मिंज ने बताया कि शुक्रवार तक हाइ मास्ट ठीक कर ली जायेगी. सुनसुनिया गेट पर हाइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement