जमशेदपुर: अब क्रेडिट कार्ड से भी यात्रियों को रेल टिकट मिलेगा. इसके लिए कोलकाता से एक मॉर्डन एटीवी मशीन टाटानगर मंगा ली गयी है. यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से इस मशीन को चालू की जा रही है.
इसके लिए सोमवार को सीनियर डीसीएम एके हलधर ने टाटानगर में स्थल चिह्न्ति किया. उन्होंने टेक्नीकल टीम से बातचीत भी की. अब जल्द ही यात्री सिक्का, नोट व सैप से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. मशीन लगने के बाद कुछ रेलकर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि छोटी-मोटी समस्या आने पर उसे तुरंत दुरुस्त किया जा सके.
टोकन सिस्टम का निरीक्षण किया
रेलवे टिकट में दलालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रस्तावित टोकन सिस्टम 15 दिनों के अंदर टाटानगर मॉडल स्टेशन में चालू किया जायेगा. इधर, सोमवार को सीनियर डीसीएम एके हलधर ने टाटानगर में टोकन सिस्टम के लिए लग रही मशीन का निरीक्षण किया. इस दौरान टाटानगर कॉमर्शियल विभाग के इंस्पेक्टर मौजूद थे.