13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकेश हत्याकांड में राजेश और मिंटू ने किया सरेंडर

राकेश हत्याकांड में राजेश और मिंटू ने किया सरेंडर – पुलिस राजेश का कोर्ट में कुर्की जब्ती का वारंट लेने पहुंची – एसएसपी ने दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने का निर्देश दिया- हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेश शर्मा घटना के बाद से था फरारसंवाददाता,जमशेदपुर सुकना बस्ती में जमीन विवाद को लेकर मानगो भाजपा मंडल […]

राकेश हत्याकांड में राजेश और मिंटू ने किया सरेंडर – पुलिस राजेश का कोर्ट में कुर्की जब्ती का वारंट लेने पहुंची – एसएसपी ने दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने का निर्देश दिया- हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेश शर्मा घटना के बाद से था फरारसंवाददाता,जमशेदपुर सुकना बस्ती में जमीन विवाद को लेकर मानगो भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पर हमला और उसके भाई राकेश सिंह की हत्या मामले में आरोपी राजेश शर्मा और मिंटू यादव ने बुधवार को एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. बताया जाता है कि पुलिस की दबिश के कारण दोनों ने समर्पण किया. पुलिस राजेश की संपत्ति कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट पहुंची थी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने एमजीएम थाना प्रभारी को राजेश शर्मा को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ का निर्देश दिया है. पुलिस ने रिमांड अर्जी कोर्ट में दी है. कोर्ट ने दाेनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है. ——–क्या था मामलासुकना बस्ती में सात अक्तूबर को जमीन विवाद सुलझाने के लिए भाजपा नेता राजेश सिंह और उसका भाई राकेश सिंह ग्रामीणों के बुलाने पर गये थे. वहां राजेश शर्मा और उसके साथियों ने दोनों भाई पर ईंट और डंडा से हमला कर दिया. इसमें राकेश सिंह की सिर पर गंभीर चोट आने के कारण टीएमएच में मौत हो गयी थी. इस संबंध में एमजीएम थाना में गोपाल गोराई के बायन पर लख्खु तुंतुबाई, सुनील रजक, राजेश गोराई, तारक मुखर्जी, राजेश शर्मा, मंटू यादव समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस पूर्व में लख्खु तुंतुबाई, सुनील रजक, राजेश गोराई, तारक मुखर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें