29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को गोद लेना बंद किया बाराद्वारी नर्मिल हृदयालय ने

बच्चाें काे गाेद लेना बंद किया बाराद्वारी निर्मल हृदयालय ने – अगस्त में रांची में हुई बैठक के बाद लिया गया निर्णय – फाेटाे लगा दें एक मदर टेरेसा का भी दूसरा फाेटाे है 14 शिशु हाेम संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर मदर टेरेेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज अॉफ चैरिटी ने 15 अगस्त से भारत में बच्चा गाेद […]

बच्चाें काे गाेद लेना बंद किया बाराद्वारी निर्मल हृदयालय ने – अगस्त में रांची में हुई बैठक के बाद लिया गया निर्णय – फाेटाे लगा दें एक मदर टेरेसा का भी दूसरा फाेटाे है 14 शिशु हाेम संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर मदर टेरेेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज अॉफ चैरिटी ने 15 अगस्त से भारत में बच्चा गाेद लेना बंद कर दिया है. इस फैसले के बाद बाराद्वारी स्थित निर्मल हृदयालय संस्था में भी बच्चे काे गाेद नहीं लिया जा रहा है. देश के नये दत्तक नियमों (एडॉप्शन रूल) काे इसका कारण बताया गया है. अगस्त में संस्था की राष्ट्रीय स्तर बैठक रांची में हुई. इसमें उक्त फैसला लिया गया. चैरिटी सूत्राें की मानें ताे वह अकेले अभिभावक आैर समलैंगिक काे बच्चा गाेद दिये जाने के खिलाफ है. 2011 आैर 2015 में जारी दिशा-निर्देशाें में सबसे बड़ा अंतर यह है कि सीएआरए अब गाेद लेने के इच्छुक माता-पिता काे 4-6 बच्चाें का विकल्प देगा. पहले की व्यवस्था में एजेंसी एक समय में केवल एक ही बच्चे का विकल्प मुहैया करा सकती थी. माना जा रहा है कि मिशनरीज को सबसे ज्यादा आपत्ति इस पर ही है. हालांकि संगठन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ———–15 अगस्त से हमने बच्चाें को गोद लेना बंद कर दिया है. अभी हमारे पास 24 बच्चे हैं. इनके बारे में काेई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. बच्चा अडॉप्शन की प्रक्रिया रांची मुख्यालय से पूरी की जाती है. इस सेंटर में हर साल करीब 35-40 बिन मां के बच्चाें काे गाेद लिया जाता है. सरकार ने फैसला लिया है, ताे साेच कर ही लिया हाेगा. उनकी जब तक जिम्मेदारी थी, इसे खूब बेहतरी से सेवा के साथ निभाया. -सिस्टर अनसविन, निर्मला शिशु भवन(मिशनरीज अॉफ चैरिटी मदर टेरेसा)————————1980 से चल रहा है बाराद्वारी केंद्र94 न्यू बाराद्वारी स्थित भवन में 1980 से अनाथ बच्चाें काे रखा जा रहा है. फिलिप्स रींस जाेन्स ने 24 जुलाई 1980 काे बाराद्वारी के दे मंजिला भवन मिशनरीज अॉफ चैरिटी मदर टेरेसा निर्मल शिशु भवन काे साैंप दिया था. इस भवन में मदर टेरेसा आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें