जमशेदपुर : टेल्काे साउथ गेट के पास मंगलवार को ठेका मजदूर आैर एआरसी मजदूराें की सभा में झामुमाे विधायक चंपई साेरेन ने कहा कि मजदूराें काे अपना हक आैर अधिकार के लिए एकजुट हाेना हाेगा. कंपनी प्रबंधन कभी नहीं चाहेगा कि मजदूर एकजुट हाें आैर उन्हेें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाये. स्थायी प्रवृति के कार्य अस्थायी मजदूराें से कराये जा रहे हैं. उन्हें उचित मेहनताना प्रदान नहीं किया जा रहा है.
ठेका मजदूराें काे बाेनस और एआरसी मजदूराें काे गेच्युटी नहीं मिलना श्रम कानून का घाेर उल्लंघन है. झामुमाे जमशेदपुर के सभी आैद्याेगिक संस्थानाें के समक्ष गेट मीटिंग कर मजदूराें काे एकजुट करने का काम करेगा. इसके बाद बड़े आंदाेलन का एलान करेगा. झामुमाे की मांग है कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए. कंपनी स्थायी मजदूराें काे आउटसाेर्स करे, लेकिन मजदूराें काे हक मिलना चाहिए.
सभा में झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि जब तक मजदूर गाेलबंद नहीं हाेंगे, तब तक शाेषण हाेता रहेगा. मजदूराें काे एक बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि अब कंपनी का काम उनके बिना नहीं चलनेवाला है. ऐसी स्थिति में उनके मान-सम्मान का ख्याल कंपनी काे रखना हाेगा. टाटा स्टील में आज भी 40 हजार कर्मचारी हैं. पहले जितने स्थायी थे, आज उतने अस्थायी सेवा दे रहे हैं. सभा में अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, कालीपदाे गाेराई, संताेष, विमल समेत काफी अन्य माैजूद थे.