जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में सोमवार को डाक जीवन बीमा की शुरुआत हुई. डाक जीवन बीमा के डेवलपमेंट अॉफिसर के पात्रो ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने डाक विभाग की अोर से उपभोक्ताअों को दी जाने वाली सहूलियत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त योजना से बैंक की तरह डाकघर को भी नेटवर्किंग से जोड़ा जा रहा है.
इससे उपभोक्ता देश में कहीं भी जीवन बीमा का प्रीमियम जमा कर सकते हैं. सिंहभूम मंडल में बिष्टुपुर डाकघर पहला डाकघर है, जहां डिजिटल डाक जीवन बीमा की शुरुआत की गयी है. आने वाले दिनों में इसे कई अन्य डाकघरों में शुरू की जायेगी. इस मौके पर डिप्टी पोस्ट मास्टर बीके घोष, रत्नेश रत्ना, पल्लव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.