7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग-टयूब के खेल पर रहेगा प्रतिबंध

आग-टयूब के खेल पर रहेगा प्रतिबंध फ्लैग :: जुगसलाई मुहर्रम अखाड़ा समिति की बैठक, संचालन समिति का गठनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई मुहर्रम अखाड़ा समिति की रविवार काे गाैरी शंकर राेड स्थित नसीम गैरेज में बैठक हुई. जिसमें जुगसलाई क्षेत्र के सभी 12 मुहर्रम अखाड़ा के खलीफा, अध्यक्ष, सचिव आैर स्थानीय लाेगाें उपस्थित हुए. सर्वसम्मति से […]

आग-टयूब के खेल पर रहेगा प्रतिबंध फ्लैग :: जुगसलाई मुहर्रम अखाड़ा समिति की बैठक, संचालन समिति का गठनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई मुहर्रम अखाड़ा समिति की रविवार काे गाैरी शंकर राेड स्थित नसीम गैरेज में बैठक हुई. जिसमें जुगसलाई क्षेत्र के सभी 12 मुहर्रम अखाड़ा के खलीफा, अध्यक्ष, सचिव आैर स्थानीय लाेगाें उपस्थित हुए. सर्वसम्मति से तय हुआ कि नवमी काे जुलूस अपने-अपने अखाड़ाें तक ही सीमित रहेगा, जुलूस बाजार नहीं जायेगा. दसवी काे दिन में दाे बजे ताजिया निकाला जायेगा. शाम सात बजे चाैक बाजार में सभी लाेग एकत्रित हाेंगे. लाइसेंस रूट के मुताबिक शांतिपूर्ण ढंग से सभी मुकाम-ए-करबला की आेर रवाना हाेंगे. जुगसलाई के सभी माेहर्रम अखाड़ाें काे नियमित रूप से संचालित करने के लिए समिति का गठन किया गया है. इसमें अब्बास अंसारी, माेहम्मद सुबेद, अजीज गद्दी, साजिद करीम, माेहम्मद इश्हाक गद्दी, माेहम्मद जमील, माेहम्मद अफजल गद्दी, राजू गद्दी काे शामिल किया गया है. जुलूस के दाैरान किसी भी अखाड़ा में आग, टयूब लाइट के खेल पर प्रतिबंध रहेगा. पटाखा फाेड़ने अाैर नशा कर इसमें शामिल हाेनेवाले अखाड़ा के खलीफा पर 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. अच्छा खेल आैर अनुशासन बनाये रखनेवाले अखाड़ाें काे पुरस्कृत किया जायेगा. पहला इनाम 5,001, दूसरा 2,100 आैर तीसरा 1,100 रुपये होगा. बैठक में सेंट्रल अखाड़ा के महासचिव शेरखान, माेहम्मद सुबेद, अब्बास अंसारी, इश्हाक गद्दी, अजीज गद्दी, माेहम्मद नदीम, साजिद करीम, माेहम्मद आरिफ, सलाउद्दीन, अब्दुल कलाम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें