19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ पीजी के लिए भी छात्र जायें चाईबासा

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जहां स्नातकोत्तर (पीजी) के कई विषयों की पढ़ाई एक से हटाकर दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट कर दी गयी है. वहीं नये सत्र (2015-17) से मैथमेटिक्स की पढ़ाई अब पूरे कोल्हान में सिर्फ दो ही स्थानों पर होगी. इनमें एक है विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट और दूसरा साकची स्थित द […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जहां स्नातकोत्तर (पीजी) के कई विषयों की पढ़ाई एक से हटाकर दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट कर दी गयी है. वहीं नये सत्र (2015-17) से मैथमेटिक्स की पढ़ाई अब पूरे कोल्हान में सिर्फ दो ही स्थानों पर होगी. इनमें एक है विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट और दूसरा साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस.

इस तरह छात्राओं के लिए मैथ में एमएससी के लिए शहर में एक केंद्र तो है, लेकिन छात्रों को अब इस विषय में एमएससी करने के लिए चाईबासा (विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट) जाना पड़ेगा. जबकि इससे पहले ग्रेजुएट कॉलेज के अलावा शहर स्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और वर्कर्स कॉलेज में इस विषय की पढ़ाई होती थी. विश्वविद्यालय की ओर से जहां शिक्षकों की कमी के कारण यह कदम उठाये जाने की बात कही जा रही है, वहीं छात्रों की अपनी परेशानी है.

छात्रों में विरोधाभास : इसे लेकर छात्रों में विरोधाभास है. वर्कर्स कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक को-ऑपरेटिव कॉलेज के भीमसेन मुर्मू समेत अन्य छात्रों ने बताया कि वे विश्वविद्यालय के इस फैसले का विरोध करेंगे. यदि शहर में एमएससी इन मैथ के लिए शहर में एक ही केंद्र बनाया जाना था, तो महिला कॉलेज (ग्रेजुएट कॉलेज) को छोड़ किसी अन्य कॉलेज का चयन किया जाना चाहिए था. शहर के कॉलेजों में लगभग सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई होती थी, तब छात्रों को आवागमन की समस्या नहीं थी. लेकिन अब मैथ समेत कुछ अन्य विषयों की भी पढ़ाई को पीजी डिपार्मेंट व गिने-चुने कॉलेजों तक ही सीमित कर दिया जाने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्रावास की भी सुविधा नहीं है, जहां रह कर पढ़ाई की जा सके. शहर व आसपास के क्षेत्रों को ही लें, तो प्रतिदिन चाईबासा आने- जाने में ही काफी समय बीत जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें