जमशेदपुर: प्लास्टिक चुन कर गुजर बसर करने वाली घाघीडीह की मूल निवासी अंजु देवी (40) की भालुबासा रोड नंबर-1 और 2 के बीच स्थित बिल्डिंग के नीचे दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार देर रात की है, सूचना पाकर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सिटी एसपी कार्तिक एस ने भी घटनास्थल पहुंच कर जांच की. घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को उन्होंने शोर शराबा सुना था, महिला की चीख भी सुनी थी लेकिन वे बाहर नहीं निकले. चूंकि इससे पहले भी कई बार रात को मारपीट और झगड़ा होता रहा है इसलिए उन्होंने ऐसी ही कोई घटना मान कर दरवाजा नहीं खोला. सुबह लोगों ने देखा कि अंजु का शव नग्न अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
डॉग स्कवायड ने की जांच
सर्किल इंस्पेक्टर श्री टोपनो और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दीपक कुमार घटनास्थल पहुंचे. डॉग स्कॉयड की भी सहायता ली गयी. प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत होने के बाद पुलिस इसी बिंदु से आगे की पड़ताल कर रही है.पुलिस को आशंका है कि आरोपी एक से अधिक थे.
सड़क पर रात गुजारती थीअंजु सड़कों पर रात गुजारती थी. तीन साल से वह इस इलाके में थी. जिस जगह उसकी लाश मिली वहां तीन माह से रह रही थी. उसका परिवार प्लास्टिक चुनने के काम से जुड़ा था. उसकी मां भी घटना वाली रात भालुबासा चौक में ही सोयी हुई थी, वह वहीं रात गुजारती थी. अपना घर नहीं होने के कारण पूरा परिवार सड़क पर जहां मिले वहीं रात गुजार लिया करता था. अंजु की शादी हो चुकी थी लेकिन पति शराबी था और उसने छोड़ दिया था.