Advertisement
मृतक के नाम पर कर दिया प्लॉट का आवंटन
आदित्यपुर : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर अंचल के सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता बीके लाल व तत्कालीन कर्मचारी तारीक हुसैन खान के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर मृतक के नाम पर प्लॉट आवंटन करने का आरोप है. इतना ही नहीं इनलोगों ने फरजी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का […]
आदित्यपुर : झारखंड राज्य आवास बोर्ड के जमशेदपुर अंचल के सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता बीके लाल व तत्कालीन कर्मचारी तारीक हुसैन खान के खिलाफ आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर मृतक के नाम पर प्लॉट आवंटन करने का आरोप है.
इतना ही नहीं इनलोगों ने फरजी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का िनबंधन भी करा िदया. इस संबंध में पुलिस ने बताया िक इसकी लिखित शिकायत आवास बोर्ड के वर्तमान कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ओझा ने की है. इस मामले में श्री ओझा के बयान पर भादवि की धारा 467/468/471/420/34 के तहत श्री लाल व श्री खान के खिलाफ कांड संख्या 347 तिथि 20/9/2015 दर्ज किया गया.
क्या है मामला : तत्कालीन इइ ने वर्ष 1999 में शिव मंगल प्रसाद सिन्हा के नाम पर दिंदली में मध्यम आय वर्गीय भूखंड (एमआइजी प्लॉट) संख्या 556 प्लॉट आवंटित किया था. इनकी मृत्यु 1984 में ही हो गयी थी. उनकी जगह पर फरजी व्यक्ति को खड़ा कर सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement