10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची से तीन को अगवा कर पीटा

जमशेदपुर : साकची बसंत टॉकीज के पीछे स्थित तिनकोनिया होटल के मालिक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला समेत तीन लोगों को बाइक सवार युवकों ने रामलील मैदान के पास अगवा कर लिया. तीनों को सभी युवक भुइयांडीह ग्वाला बस्ती ले गये और पिटाई की. सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे. घायल होटल मालिक राजेंद्र प्रसाद, राम सागर […]

जमशेदपुर : साकची बसंत टॉकीज के पीछे स्थित तिनकोनिया होटल के मालिक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला समेत तीन लोगों को बाइक सवार युवकों ने रामलील मैदान के पास अगवा कर लिया. तीनों को सभी युवक भुइयांडीह ग्वाला बस्ती ले गये और पिटाई की.

सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे. घायल होटल मालिक राजेंद्र प्रसाद, राम सागर पांडेय और सुभाष शुक्ला को बस्तीवासी लेकर एसएसपी आवास पहुंच गये. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें टीएमएच भेज दिया.

घायल के भाई महेंद्र ने बताया कि संतोष तिवारी, रामाकांत तिवारी, ब्रजेश तिवारी, पवन तिवारी, राहुल तिवारी और पप्पू तिवारी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पूर्व दुश्मनी के कारण घटना हुई है. सूचना पाकर अस्पताल में सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजू पहुंचे. अगवा और मारपीट में जिस संतोष तिवारी का नाम पुलिस को बताया गया है, वह अखिलेश सिंह गिरोह का सदस्य है. वह साकची कालीमाटी रोड में ओम प्रकाश काबरा अपहरण कांड का आरोपी रह चुका है.

पान खा रहे थे राजेंद्र. महेंद्र ने बताया कि बुधवार की रात को पौने नौ बजे उसके बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद होटल से घर (भुइयांडीह ग्वालाबस्ती) जाने के लिए बाइक से निकले. उनके साथ दोस्त राम सागर पांडेय और सुभाष भी थे. राम लीला मैदान के पास मुन्ना पान दुकान में पान खा रहे थे.

इस बीच उक्त सभी युवक आये और उलझने लगे. विरोध करने पर राजेंद्र प्रसाद समेत तीनों को बाइक पर बैठा लिया और भुइयांडीह ले गये. वहां मारपीट की. महेंद्र ने बताया कि रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें