21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्र पर 20 आपत्तियां

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव: नामांकन पत्र व जमानत राशि पर आपत्ति नहीं जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र का प्रारूप प्रकाशन कर बुधवार को एडीसी सुनील कुमार के कार्यालय में आपत्ति मांगी थी. बुधवार की शाम तक एडीसी कार्यालय में 20 आपत्ति दर्ज किया गया. एक आपत्ति प्रबंधन की ओर से भी […]

टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव: नामांकन पत्र व जमानत राशि पर आपत्ति नहीं
जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने मंगलवार को निर्वाचन क्षेत्र का प्रारूप प्रकाशन कर बुधवार को एडीसी सुनील कुमार के कार्यालय में आपत्ति मांगी थी. बुधवार की शाम तक एडीसी कार्यालय में 20 आपत्ति दर्ज किया गया.
एक आपत्ति प्रबंधन की ओर से भी दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है, हालांकि एडीसी ने इस बात से इनकार किया है. यूनियन के निवर्तमान महामंत्री चंद्रभान सिंह की ओर से भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है. चंद्रभान सिंह ने 90 सीटों पर और 15 ऑफिस बेयरर का चुनाव कराने की बात कही है. अन्य आपत्ति मिश्रित करने, आरक्षण समेत अन्य चीजों को लेकर दर्ज करायी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से आपत्ति का निष्पादन कर गुरुवार को फाइनल प्रकाशन किया जायेगा.
जमानत राशि पर लगी मुहर
टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव में नामांकन के लिए जिला प्रशासन की ओर से तय जमानत राशि पर एक भी आपत्ति नहीं आयी है. इसके बाद जमानत राशि पर लगभग मुहर लग गयी है. जिला प्रशासन ने मंगलवार को नामांकन पत्र और नामांकन के लिए जमानत राशि तय कर प्रारूप प्रकाशन किया गया था. बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी के कार्यालय में आपत्ति जमा करना था. शाम तक श्री तिवारी के समक्ष नामांकन पत्र व जमानत राशि के लिए एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की गयी. नामांकन और जमानत राशि का फाइनल प्रकाशन गुरुवार को किया जायेगा.
वोटर लिस्ट तय करने के लिए होगी बैठक
जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए बुधवार को प्रबंधन के लोगों को बुलाया गया था. एडीसी सुनील कुमार के दूसरे कार्य में व्यस्त रहने के कारण बैठक नहींहो सकी.
सौ कर्मचारी लगेंगे काउंटिंग में
यूनियन चुनाव की मतगणना में लगभग सौ कर्मचारी लगेंगे. जिला प्रशासन की ओर से 45 निर्वाचन क्षेत्र तय किये गये हैं. एक बूथ पर दो कर्मचारी के हिसाब से 90 कर्मचारी गिनती में लगेंगे और दस को रिजर्व रखा जायेगा. जिला प्रशासन का प्रयास है कि एक हॉल में एक साथ 45 टेबुल लगा कर गिनती करा दी जाये, लेकिन यह निर्णय हॉल पर निर्भर करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें