27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड पर बैठीं वीमेंस की छात्राएं

वीमेंस कॉलेज मैनेजमेंट पर स्नातक पार्ट वन में दाखिले में गड़बड़ी का आरोप जमशेदपुर : दाखिले की मांग पर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को बिष्टुपुर मेन रोड जाम कर दिया. छात्र नेता अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने घंटों रोड जाम रखा, लेकिन प्रशासन ने इसकी सुधि नहीं ली. बाद में छात्राओं […]

वीमेंस कॉलेज मैनेजमेंट पर स्नातक पार्ट वन में दाखिले में गड़बड़ी का आरोप

जमशेदपुर : दाखिले की मांग पर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को बिष्टुपुर मेन रोड जाम कर दिया. छात्र नेता अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने घंटों रोड जाम रखा, लेकिन प्रशासन ने इसकी सुधि नहीं ली. बाद में छात्राओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुमरू से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी.

उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया गया. ज्ञात हो कि वीमेंस की कुछ छात्राएं दाखिले को लेकर तीन दिनों से आंदोलन कर रही हैं. उनका आरोप है कि कॉलेज की छात्राओं को स्नातक पार्ट वन में दाखिला नहीं लिया जा रहा है. वहीं उनसे कम अंक पाने वालों का पैरवी के बल पर दाखिला दिया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार की दोपहर 12 बजे तक का समय लिया था.

इस दौरान किसी तरह का फैसला नहीं लिये जाने पर छात्राओं ने रोड जाम कर दिया. हालात यह हुआ कि बिष्टुपुर पुलिस दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. वहीं छात्राओं से जिला प्रशासन या कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई बातचीत करने नहीं आया.

इन छात्राओं ने इस मामले में डीसी से भी मुलाकात की थी. डीसी ने उन्हें कुलपति को जानकारी देने को कहा. छात्राओं ने फैक्स कर कुलपति को मामले की पूरी जानकारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें