Advertisement
डिमना रेसिडेंसी : इनवर्टर से तार निकालने के दौरान बिजली की चपेट में आयी
जमशेदपुर : इनवर्टर से तार निकालने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से एजिस कॉल सेंटर की अधिकारी प्रिया बाला विश्वास (27) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की सूचना मृतका के परिवार को दे दी गयी है. मृतका का परिवार असम के नागगांव के उलुबानी थाना क्षेत्र में रहता […]
जमशेदपुर : इनवर्टर से तार निकालने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से एजिस कॉल सेंटर की अधिकारी प्रिया बाला विश्वास (27) की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की सूचना मृतका के परिवार को दे दी गयी है. मृतका का परिवार असम के नागगांव के उलुबानी थाना क्षेत्र में रहता है.
बताया जाता है कि प्रिया उलीडीह स्थित डिमना रेसिडेंसी में किराया पर रहती थी. इनवर्टर से तार निकालने के दौरान बिजली का झटका लगने से वह बेहोश हो गयी. आस-पास के लोगों ने फ्लैट से उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर एजिस कॉल सेंटर के कर्मचारी और उलीडीह पुलिस पहुंची.
महिला के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने बताया कि करंट लगने से प्रिया की मौत हुई है. शवको टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. इस संबंध में एजिस के कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के पुराना चर्च की दीवार गिरने से झोपड़ी में सो रहे बुआ और भतीजे की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह चार बजे की है. मृतकों में रोहन तुरी (12) व उसकी बुआ सुंदर सामद (45) है. बताया जाता है कि चर्च की दीवार के सहारे रोहन तुरी की झोपड़ी बनी थी. उसमें रोहन का पूरा परिवार सो रहा था. दीवार गिरने से रोहन और उसकी बुआ सुंदर दब गये.
घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने दोनों को दीवार से बाहर निकाला. दोनों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस पहुंची. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही लोगों की भीड़ लग गयी.
सीतारामडेरा थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि चर्च की दीवार के सहारे झोपड़ी बनायी गयी थी. घटना के वक्त झोपड़ी में परिवार सो रहा था. घटना में बुआ और भतीजे की मौत हो गयी. मृतक के परिवार के लोग मजदूरी करते हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement