उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्फ्यू के कारण बुधवार को स्टेशन, जुगसलाई और बर्मामाइंस के बाजार पूरी तरह बंद रहे. सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा था. स्टेशन आने-जानेवालों पर किसी तरह की बंदिश नहीं थी, लेकिन चार पहिया वाहनों को पूरी जांच की जा रही थी. जो वाहन स्टेशन में सवारी ड्रॉप करने या फिर लेने आ रहे थे, सिर्फ उन्हें अनुमति दी जा रही थी. स्टेशन मुख्य मार्ग गुदड़ी मार्केट के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों आवाजाही बंद कर दी थी. वहीं दूसरी ओर परसुडीह, कीताडीह, बागबेड़ा और पुरानी बस्ती में दुकानें सामान्य स्थिति में खुली थी. कीताडीह मुख्य मार्ग पर मुर्गा-मटन की दुकानें कर्फ्यू के दौरान बंद रही. स्टेशन टीओपी के पास फुटपाथ पर दुकानें नहीं लगी थी. वहां ठेले भी नहीं लगे थे. गुदड़ी मार्केट में दुकानें खुली थी, जहां से लोग अपनी जरूरत का समान खरीद रहे थे. चौक-चौराहे पर पुलिस लगातार गश्त लगा रही थी. घोड़ा चौक, बाटा चौक और गुदड़ी मार्केट के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. मिनी बसें पूरी तरह से बंद थी. इक्का-दुक्का टेंपो चल रहे थे, जो बाहर से आये यात्रियों से मुंह मांगा किराया वसूल रहे थे.
Advertisement
स्टेशन, जुगसलाई, बर्मामाइंस में बंद रहे बाजार
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरकर्फ्यू के कारण बुधवार को स्टेशन, जुगसलाई और बर्मामाइंस के बाजार पूरी तरह बंद रहे. सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा था. स्टेशन आने-जानेवालों पर किसी तरह की बंदिश नहीं थी, लेकिन चार पहिया वाहनों को पूरी जांच की जा रही थी. जो वाहन स्टेशन में सवारी ड्रॉप करने या फिर लेने आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement