जमशेदपुर: जमशेदपुर टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) ने टाटा इंटरेक्टिव सिस्टम के सहयोग से टाटा स्टील के कार्यक्षेत्र में अवस्थित ग्रामीण स्कूलों में सीखने और सिखाने के लिए एक अनूठा क्लासेस प्रारंभ किया है. डिमना स्थित सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन स्कूल में सातवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए यह अनूठा शैक्षणिक समाधान लांच किया गया.
इसका उदघाटन टीएसआरडीएस की मानद सचिव देवदूत मोहंती ने किया. कार्यक्रम का संचालन टीएसआरडीएस की संयुक्त सचिव दिलीप कैसल्टन ने किया. सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन के संस्थापक सदस्य सोनाराम मांझी ने शिक्षा के क्षेत्र में टाटा स्टील द्वारा की जा रही पहल और दिये जा रहे सहयोग की सराहना की.
टीआइएस बिजनेस डेवलपमेंट गुलशन पारीख ने टाटा क्लासेज की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी टीम द्वारा दस शिक्षकों को इंटरेक्टिव टीचिंग सॉल्यूशन के इस्तेमाल का विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया जायेगा. समारोह में 600 लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर टाटा स्टील सीएसआर के चीफ बिरेन भुट्टा, एसएन नंदी, संध्या साव समेत कई मौजूद थे.