फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन पर मनाया जाता है
जमशेदपुर : मानव सेवा के नाम अपना जीवन समर्पित करनेवाली महिला फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था. वह ऐसी पहली महिला थीं, जिन्होंने 1860 में प्रोफेशनल नर्सो को तैयार करने के लिये लंदन के सेंट थोमस अस्पताल (अब किंग्स कॉलेज का हिस्सा) में एक धर्म निरपेक्ष नर्सिग स्कूल की नींव डाली थी.
उनके जन्म दिन पर ‘प्रभात खबर’ ने इस प्रोफेशन को शिद्दत से जी रहीं कुछ नर्सो से उनके अनुभव बांटे.
मरीजों की जान बचाकर ज्यादा खुशी मिलती है.त्न एमजीएम अस्पताल की सबसे पुरानी नर्सो में एक तृप्ति चटर्जी इमरजेंसी वार्ड की इंचार्ज हैं. उन्होंने बताया कि शुरू से लेकर अब तक के कैरियर में सबसे ज्यादा खुशी उस समय होती है जब कोई भी जवान लड़का या कोई भी एक्सीडेंट होकर बुरी तरह घायल होकर इलाज के लिये आता या कोई जहर खाकर आता है और ठीक होकर जाता है.
क्योंकि दोनों ही अवस्था में उनके बचने की संभावना बहुत कम रहती है. एमजीएम में एक्सीडेंट होकर आने वालों में वह बहुत कम ही होते है जिसके साथ कोई होता है नहीं तो मरीज अकेले ही होता है. हमारी कोशिश होती है किसी तरह उसको बचा लें.