जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में संविधान संशोधन पर कमेटी मीटिंग मंगलवार को होने वाली है. इस कमेटी मीटिंग में संविधान संशोधन पर बहस होगी. अध्यक्ष पीएन सिंह द्वारा जोड़े गये अतिरिक्त प्रावधान के अलावा संविधान संशोधन कमेटी की बीके डिंडा कमेटी की सिफारिश पर चर्चा होगी. इसको लेकर दो गुटों में कमेटी मेंबर बंट चुके हैं. कमेटी मेंबरों के अलग-अलग तर्क हैं.
ग्लोबल चुनाव होगा या सेक्शनवार होना है, इसको लेकर मुख्य तौर पर चर्चा होगी. सबको बोलने का मिलेगा मौका : यूनियन की ओर से यह तय किया गया है कि कमेटी मीटिंग में विभागवार सबको बोलने का मौका दिया जायेगा.
पहले भी कमेटी मीटिंग में हो चुका है पारित : पहले कमेटी मीटिंग में संविधान संशोधन पर चर्चा तो होगी, लेकिन इससे पहले भी रघुनाथ पांडेय के कार्यकाल में कमेटी मेंबरों ने संविधान संशोधन के प्रस्ताव को पारित कर दिया था. बाद में इसको रोक दिया गया था.