जमशेदपुर: कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट)की परीक्षा 16 अक्तूबर से शुरू होगी, जो 11 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा का जिम्मा आइआइएम कोझीकोड को दिया गया है. देश के 36 शहरों में 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव नहीं किया गया है. इस बार चार नये सेंटर सूरत, त्रिवेंद्रम, उदयपुर और विजयवाड़ा शामिल हैं.
परीक्षा ऑनलाइन होगी. एडमिट कार्ड में ही परीक्षा की तिथि अंकित रहेगी. दो सेक्शन में परीक्षा होगी, पहले सेक्शन में क्वांटेटिव एबिलिटी और डाटा इंटरप्रेटेशन जबकि दूसरे में वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग से प्रश्न पूछे जायेंगे. एक पाली 70 मिनट की होगी. इसमें 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में निकलेगा. सभी विद्यार्थी देश की कुल 13 इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट के अलावा कैट के स्कोर से एडमिशन लेने वाली करीब 100 बी कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा में शामिल होंगे.
जमशेदपुर में बना सेंटर
परीक्षा के लिए झारखंड में सिर्फ जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा केंद्र के सारे कंप्यूटर की जांच करने से लेकर सभी परीक्षा रूम में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये जा रहे हैं. संस्थान में एक साथ कंप्यूटर की काफी अधिक संख्या रहने की वजह से ही कैट ने यहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
1.30 घंटे पहले प्रवेश करना होगा
परीक्षा की पहली पाली 10 बजे से होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को 8.30 बजे ही केंद्र के अंदर प्रवेश करा लिया जायेगा. दूसरे पाली की शुरुआत दोपहर 3.15 में होगी. इसके लिए 1.45 में ही परीक्षा हॉल में प्रवेश कर लेना है.