जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर पी भानूमूर्ति जीत गये हैं. कांटे की टक्कर में उन्होंने प्रतिद्वंद्वी केजे राव को 89 वोटों से हराया. पहली बार बैलेट से हुए चुनाव में टाटा स्टील आइएल-3 स्तर के अधिकारी पी भानूमूर्ति को 241 वोट मिला, जबकि केजे राव को 152 वोट ही मिले. हालांकि अध्यक्ष पद को छोड़ कर महासचिव समेत अधिकांश पदों पर केजे राव गुट का कब्जा रहा. महासचिव के एक पद पर ओएसपी राव ने जीत हासिल की, ओएसपी राव को 275 वोट मिला. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाइए रामा राव को 183 वोट से हराया. वाइए रामा राव को 92 वोट ही मिला था. इस पद की तीसरे प्रत्याशी जी संजीव राव को मात्र 15 वोट ही मिले थे. इधर, चुनाव परिणाम की घोषणा रात नौ बजे रिटर्निग ऑफिसर रमेश कुमार सिंह ने एसोसिएशन सभागार में की. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निग ऑफिसर ने प्रमाण पत्र भी दिया.
.और जीत फीकी रही
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी केजे राव काउंटिंग में पिछड़ता देख हाल से बाहर निकल गये थे. इस कारण कदमा बीजी विलास में सन्नाटा पसर गया था, जीते एक दर्जन प्रत्याशी उदास हो गये.
राज्यपाल का अनुमोदन बांकी है.