क्रॉसरसंस्थान की ओर से डिमना लेक मैदान में 31 अक्तूबर से होगा तीन दिवसीय आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरविहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देवजी महाराज की 128वीं जयंती पर सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तीन दिवसीय 5100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व शांति, मानव कल्याण, कामना सिद्धि व पर्यावरण संरक्षण है, जिसका आयोजन डिमना लेक मैदान में होगा.यह जानकारी संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि महायज्ञ का आयोजन श्री स्वतंत्र देव जी महाराज एवं संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के निर्देशन में किया जा रहा है. अक्षर मंडल के धरातल से आमंत्रित व स्वामी द्वारा प्रशिक्षित शिष्यों के सान्निध्य में महायज्ञ संपन्न कराया जायेगा. इस दौरान साधकों को मनोनिग्रह की शिक्षा भी दी जायेगी. इससे मन एकाग्र होता है, साथ ही जीवन में शांति व क्षमता उन्नत होती है. यह नशामुक्ति में भी कारगर है.उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यज्ञ-महायज्ञ का आयोजन महत्वपूर्ण है. इससे पर्यावरण शुद्धि, सामयिक व समुचित वर्षा होने के साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है. सह संयोजक गणेश उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में संस्थान से जुड़े युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस दौरान संस्थान के संयोजक नगीना सिंह, कार्यक्रम प्रभारी राजीव नयन सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल, नीरज मिश्र, संतु कुमार, रामदेव प्रसाद, नागेंद्र शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सद्गुरु सदाफल देव की जयंती पर होगा 5100 कुंडीय महायज्ञ (फोटो : उमा 1)
क्रॉसरसंस्थान की ओर से डिमना लेक मैदान में 31 अक्तूबर से होगा तीन दिवसीय आयोजनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरविहंगम योग के प्रणेता अनंत श्री सद्गुरु सदाफल देवजी महाराज की 128वीं जयंती पर सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तीन दिवसीय 5100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement