सड़क पर जा रही श्रीराम नगर की दो महिलाएं समेत बच्चा गंभीर बच्चे के साथ दोनों महिलाओ का बडिबल अस्पताल में चल रहा है इलाज दुर्घटना को अंजाम देने वाला शख्स ड्राइविंग सिख रहा था प्रतिनिधि, बड़बिल थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में सड़क पर चल रही तीन महिलाओं समेत साढ़े तीन साल के बच्चे कोतेज रफ्तार जीप ने रौंद डाला. दुर्घटना में श्रीराम नगर निवासी महिला ममता (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि रीना जगधिर (30), पार्वती थापा (28) तथा साढे़ तीन वर्ष के रूद्र थापा को बड़बिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. तीनों लोग सड़क पर जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार जीप ओआरएन 604 ने महिलाओं को जोर से टक्कर मार दी. ममता पर जीप चढ़ गयी जबकि रानी, पार्वती तथा रूद्र टक्कर से दूर जा गिरे. ममता की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य तीनों गंभीर है. दुर्घटना के बाद जीप श्रीराम नगर निवासी बसंत साव के घर के चाहरदीवारी से जा टकरायी. जीप चला रहा कानू महाकुड दुर्घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक जीप का चालक विजय महाकुड है जबकि कानू महाकुड गाड़ी चलाना सीख रहा था. फोटो :-6 बडिबल -3
Advertisement
बड़बिल : जीप ने महिला को रौंदा, मौत
सड़क पर जा रही श्रीराम नगर की दो महिलाएं समेत बच्चा गंभीर बच्चे के साथ दोनों महिलाओ का बडिबल अस्पताल में चल रहा है इलाज दुर्घटना को अंजाम देने वाला शख्स ड्राइविंग सिख रहा था प्रतिनिधि, बड़बिल थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में सड़क पर चल रही तीन महिलाओं समेत साढ़े तीन साल के बच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement