Advertisement
मटका चलाने के आरोप में बागबेड़ा थानेदार सस्पेंड
जमशेदपुर : एसएसपी के निर्देश पर बागबेड़ा के गुदड़ी बाजार और गांधी नगर में मटका अड्डे पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया. छापेमारी से मटका खेल रहे लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़-खदेड़ कर सभी को पकड़ा. मौके से 25 हजार रुपये […]
जमशेदपुर : एसएसपी के निर्देश पर बागबेड़ा के गुदड़ी बाजार और गांधी नगर में मटका अड्डे पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया.
छापेमारी से मटका खेल रहे लोग भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़-खदेड़ कर सभी को पकड़ा. मौके से 25 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, मटका बोर्ड, रसीद व अन्य काफी सामान जब्त किया गया. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मटका खेलवाने के आरोप में थाना प्रभारी राजेश रंजन को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी स्वयं बागबेड़ा थाना पहुंचे थे.
उन्होंने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद थाना प्रभारी पर त्वरित कार्रवाई की. छापेमारी टीम में का नेतृत्व डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने किया. उनके साथ ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रभात कुमार, जगन्नाथ धान व काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
रंजीत झा चला रहा था मटका : गुदड़ी बाजार और गांधी नगर में रंजीत झा मटका का खेल चला रहा था.
एक माह पूर्व भी पुलिस ने गाढ़ाबासा में रंजीत के मटका अड्डे पर छापेमारी की थी. शुक्रवार को हुई छापामारी में गुदड़ी मार्केट से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां से कुल 20, 880 रुपये व सात मोबाइल, एक कैल्यूलेटर, एक लैंप, बोर्ड, पूर्जी जब्त किया गया. वहीं गांधी नगर में कुल 4,180 रुपये, तीन मोबाइल फोन जब्त तथा 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement