जमशेदपुर: ढुल्लू महतो बाघमारा के विधायक हैं. उन पर पुलिस पर हमले का आरोप है. न्यायिक हिरासत में हैं. जेल जाते ही बीमार पड़े. एक-छह की फोर्स के साथ उन्हें दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया. पर वह वहां अस्पताल से बाहर खुलेआम घूम रहे हैं. बड़े नेताओं के साथ पार्टियों में शरीक हुए. प्रभात खबर ने उन्हें एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने कैमरे में कैद किया. यह कार्यक्रम 24 सितंबर को नयी दिल्ली स्थित झारखंड भवन में हुआ, जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता ऑस्कर फर्नाडीस, आरके आनंद और झारखंड के गृह सचिव जेबी तुबिद भी शामिल हुए.
पार्टी में सक्रिय नजर आये : दरअसल, 24 सितंबर को झारखंड भवन, नयी दिल्ली में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. कुछ पायलट मुख्य भूमिका में थे. ऑस्कर फर्नाडीस को विशेष तौर पर इसमें बुलाया गया था. पूर्व सांसद आरके आनंद के अलावा स्पाइसजेट कंपनी के प्रोपराइटर भी पार्टी में मौजूद थे. इसमें ढुल्लू महतो पूरी तरह से सक्रिय नजर आये. नेताओं से आशीर्वाद लिया. श्री फर्नाडीस को रिसीव किया और फिर उन्हें विदा भी किया. विधायक ने खाने-पीने का भरपूर आनंद लिया. फोटो भी खिंचवाया.
मेडिकल बोर्ड ने की थी जांच : ढुल्लू महतो नौ जुलाई से न्यायिक हिरासत में हैं. गिरफ्तार होते ही बीमार पड़े. जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड ने जांच की. पाया गया कि विधायक कोलाइटिस से पीड़ित हैं. उनका कॉलोनोस्कोपी व सिग्मेंटलबायोप्सी जांच जरूरी है. विधायक को आगे की जांच के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा गया. बताया गया कि रिम्स में इस जांच की सुविधा नहीं है.
धनबाद मंडल काराधीक्षक ने सरकार को इस संबंध में पत्र भेजा. राज्यस्तरीय मेडिकल बोर्ड बना. बोर्ड ने भी बीमारी पायी और जांच की अनुशंसा की. उन्हें जांच के लिए एम्स भेजा गया है. आठ अगस्त रांची में विधायक का मेडिकल बोर्ड हुआ था. एक दारोगा व छह पुलिसकर्मियों के साथ विधायक को इलाज कराने के लिए 12 सितंबर को धनबाद से एम्स भेजा गया.