10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को के पानी-बिजली की मांग पर प्रदर्शन

बलदेव बस्ती के लोगों ने जुगसलाई थाने में किया प्रदर्शनपुलिस ने लोगों को भेजा जुस्को कार्यालय, मिला आश्वासनफोटो है ऋषि का 7वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में जुस्को का पानी और बिजली देने की मांग पर लोगों ने जुगसलाई थाने में प्रदर्शन किया. इन लोगों को बाद में जुस्को कार्यालय भेजा गया. इस दौरान […]

बलदेव बस्ती के लोगों ने जुगसलाई थाने में किया प्रदर्शनपुलिस ने लोगों को भेजा जुस्को कार्यालय, मिला आश्वासनफोटो है ऋषि का 7वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में जुस्को का पानी और बिजली देने की मांग पर लोगों ने जुगसलाई थाने में प्रदर्शन किया. इन लोगों को बाद में जुस्को कार्यालय भेजा गया. इस दौरान जुस्को अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे लोग उनकी बातों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे. बिजली और पानी की मांग पर बलदेव बस्ती के लोग जुगसलाई थाने में सुबह ही पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इसका नेतृत्व मुखिया किस्टो सरदार कर रहे थे. इन लोगों का कहना था कि वे लोग बिष्टुपुर क्षेत्र के समीप रहते हैं, लेकिन उन लोगों को जुस्को पानी और बिजली नहीं दे रही है. इसके बदले वे लोग पैसे देने तक को तैयार हैं. समस्या सुनने के बाद थाने से लोगों को जुस्को कार्यालय भेजा गया. जुस्को कार्यालय आकर लोगों ने वहां मौजूद पदाधिकारी निर्मल सिंह से मुलाकात की. इस दौरान निर्मल सिंह ने कहा कि पानी और बिजली का चूंकि उस एरिया में नेटवर्क नहीं है, इस कारण वहां यह सुविधा प्रदान नहीं की जा सकती है. इसके बाद लोगों ने जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा से मुलाकात करने की मांग की. लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो पाया. अंतत: यह तय हुआ कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को फिर से वे लोग मीटिंग करेंगे ताकि पानी और बिजली की समस्या का निराकरण हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें