10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद विद्युत वरण महतो ने वीर शहीद सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दिया- फोटो दूबे जी की

जमशेदपुर: भुइयांडीह तीन मुहानी चौक में सांसद विद्युत वरण महतो वीर शहीद सिदो-कान्हू फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंच कर शहीदों को नमन किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सिदो-कान्हू की जीवनी से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्हें अंग्रेजी हुकूमत के […]

जमशेदपुर: भुइयांडीह तीन मुहानी चौक में सांसद विद्युत वरण महतो वीर शहीद सिदो-कान्हू फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंच कर शहीदों को नमन किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सिदो-कान्हू की जीवनी से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्हें अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हूल-उलगुलान का आगाज किया. उनकी गुलामी को कभी बरदाश्त नहीं किया. इन वीर शहीदों के इतिहास को विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों प्रेरणा देना चाहिए. उनकी आंदोलन के पश्चात ही आज हम खुले हवा यहां सांस ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष-नंदजी प्रसाद, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष-काजू सांडिल, रमेश हांसदा, अशोक हेंब्रम, गुंजन यादव , सुरा गागराई, पीके सतपथीस, छोटेराम, शैलेश गुप्ता, रमेश नाग, एस कार्तिक, विनय कुमार, कृष्णा शर्मा, रतन महतो समेत काफी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें