जमशेदपुर: परसुडीह-आसनबनी सड़क का रविवार को आनन-फानन में सांसद डॉ अजय कुमार ने सड़क शिलान्यास कर दिया गया, लेकिन उस सड़क का ठेकेदार के साथ विभाग ने आज तक एकरारनामा नहीं किया है. ग्रामीण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर कर्मकार ने बताया कि टेंडर के बाद एकरारनामा करने संबंधी अवधि भी बीत गयी है. इस संबंध में टेंडर लेनेवालों को नोटिस जारी किया है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक सप्ताह में एकारनामा संभव है. सड़क निर्माण का काम तीन पार्ट में होना है. एक टेंडर संडेलिया और दो पार्ट का काम आरके कंस्ट्रक्शन को काम मिला है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ अजय ने कहा कि एक साल के अंदर सड़क को जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 12.5 किलोमीटर की सड़क का निर्माण तीन पार्ट में दो ठेकेदारों द्वारा किया जायेगा. इस सड़क निर्माण में 6.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
जरूरत के अनुसार सड़क के किनारे नालियों का निर्माण किया जायेगा. आरइओ विभाग कार्य का संचालन करेगा. आसनबनी की ओर डेढ़ किलोमीटर सड़क कोलतार वाली बनेगी. मौके पर ग्रामीण विभाग की ओर से विश्वनाथ राम, दुर्गा चरण मुंडा,पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, अंबिका बनर्जी, किशोर यादव, कमलेश, भूषण, सचिन प्रसाद, प्रेम कर्मकार आदि उपस्थित थे.