जमशेदपुर: वेस्टर्न कॉरीडोर (मैरिन ड्राइव) के किनारे की बस्तियों पर एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया जायेगा. मैरिन ड्राइव का काम शुरू हो चुका है. यहां एक बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है, पर फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है. इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने कॉरीडोर के लिए अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने उनसे कहा कि वेस्टर्न कॉरीडोर के लिए पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था. काम शुरू नहीं होने के कारण पुन: अतिक्रमण हो जाता है. इसलिए काम शुरू करने पर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. हालांकि, कंपनी की ओर से कहा गया है कि एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन ने उचित सहयोग करने को कहा गया है. बैठक में एडीसी गणोश कुमार, टाटा स्टील के पदाधिकारी शरत कुमार के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.