Advertisement
टाटा मोटर्स में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में मोबाइल के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गयी है. एंड्रायड मोबाइल के इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है, जबकि कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल किया जाये, इसकी हिदायत कर्मचारियों को दी गयी है. सुरक्षा और प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में मोबाइल के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गयी है. एंड्रायड मोबाइल के इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है, जबकि कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल किया जाये, इसकी हिदायत कर्मचारियों को दी गयी है. सुरक्षा और प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से यह सार्वजनिक सूचना कर्मचारियों को दी गयी है. दरअसल, कंपनी में अमूमन देखा जा रहा है कि कर्मचारी वाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल साइट पर ध्यान लगाये रहते हैं.
इससे प्रोडक्टिविटी प्रभावित हो रही है साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इसको देखते हुए यह आदेश निर्गत किया गया है. यह भी कहा गया है कि अपने दोस्तों व परिजनों को कह दें कि वे डय़ूटी के दौरान आवश्यक होने पर ही फोन करें.
सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी : प्रवक्ता
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्देश जारी किया गया है कि काम के दौरान या गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात नहीं करें और इसका इस्तेमाल नहीं करें.
रविवार को काम, बुधवार को छुट्टी
टाटा मोटर्स कंपनी में प्रोडक्शन को देखते हुए छुट्टी में बदलाव किया गया है. इसके तहत रविवार को छुट्टी रद्द कर दी गयी है. रविवार को कर्मचारियों को करना होगा, जिसके बदले बुधवार को छुट्टी दे दी जायेगी. इसका भी सकरुलर जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement