– संकल्प दिवस पर मानगो गांधी घाट में हुई बैठक संवाददाता, जमशेदपुर अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा का स्थापना सह संकल्प दिवस पर गुरुवार को मानगो गांधी घाट में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ई. नारायण दास ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार निराला उर्फ सिंदुरिया उपस्थित रहे. मौके पर श्री सिंदुरिया ने कहा कि राज्य में सिंदुरिया जाति के लोगों को संगठित करने का प्रयास तेज होना चाहिए. महासभा झारखंड सरकार से मांग करती है कि पंचायत से प्रदेश स्तर पर सरकार की ओर से बनायी गयी कमेटियों में समाज के प्रतिनिधि को जगह मिले. आजादी के बाद लोकसभा एवं विधानसभा/राज्य सभा एमएलसी या किसी बोर्ड निगम प्राधिकार आयोग में सदस्य तक मनोनीत नहीं किया गया, यह संविधान का अपमान है. जमशेदपुर की पूर्व कमेटी भंग हो गयी है. पूर्वी, पश्चिम सिंहभूम दोनों जिला मिला कर एक सशक्त केंद्रीय कमेटी बनेगी. पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार ने सभी भेदभाव भूल कर संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया. राष्ट्रीय सचिव श्याम प्रसाद दास ने कहा कि महासभा का उद्देश्य है कि घर-घर में शिक्षा में दीप जले, बाल विवाह बाल मजदूरी पर रोक लगाना महासभा का उद्देश्य है. मौके पर निराला ने सभी को संकल्प दिलाया कि नशा सेवन नहीं करेंगे. बैठक में बताया गया कि मैट्रिक/ इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में डॉ प्रेम सागर गुप्ता, चंद्रशेखर मोदी, राधाकृष्ण प्रसाद, श्याम सुंदर गुप्ता,सुनील प्रसाद गुप्ता, कपिल देव, गीता देवी, उपेंद्र नारायण लाल, अमलेश प्रसाद, पूजा गुप्ता, शांति गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सिंदुरिया महासभा : पूर्वी, पश्चिमी सिंहभूम को मिलाकर बनेगी कमेटी (मनमोहन 25)
– संकल्प दिवस पर मानगो गांधी घाट में हुई बैठक संवाददाता, जमशेदपुर अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा का स्थापना सह संकल्प दिवस पर गुरुवार को मानगो गांधी घाट में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ई. नारायण दास ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार निराला उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement