आदित्यपुर: सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पिछले कई दिनों से सेंट्रल किचन से मिलने वाला मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता सही नहीं आ रही है. घटिया भोजन की आपूर्ति करने से बच्चे उनका सेवन नहीं कर रहे हैं और भोजन को फेंक दिया जा रहा है.
बुधवार को आदित्यपुर स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय में वेज बिरयानी व दाल की आपूर्ति की गयी, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं होने का आरोप लगाते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि बिरयानी में सब्जियां नदारत थीं, चावल भी काफी घटिया किस्म के थे. दाल का तो यह हाल है कि उसमें दाल के दाने कम सिर्फ हल्दी का घोल नजर आता है. जिसके कारण भोजन की बरबादी तो हो ही रही है, साथ ही बच्चे भी भूखे घर जा रहे हैं.
वरीय अधिकारियों को दी गयी जानकारी
प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिये जाने की जानकारी डीसी व अन्य अधिकारियों को दी गयी है.