15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी बिल पर कोरेक्स के कारोबार का मामला

जमशेदपुर : शहर सहित राज्य भर में फरजी बिल पर कोरेक्स के कारोबार का मामला सामने आने के बाद विभाग सख्त हो गया है. अब ड्रग इंस्पेक्टरों ने उन सभी 600 दुकानों को जांच शुरू की है, जिसके नाम पर जुगसलाई के सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कोरेक्स बिक्री का बिल विभाग को सौंपा था. विभाग ने […]

जमशेदपुर : शहर सहित राज्य भर में फरजी बिल पर कोरेक्स के कारोबार का मामला सामने आने के बाद विभाग सख्त हो गया है. अब ड्रग इंस्पेक्टरों ने उन सभी 600 दुकानों को जांच शुरू की है, जिसके नाम पर जुगसलाई के सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कोरेक्स बिक्री का बिल विभाग को सौंपा था.
विभाग ने प्रारंभिक जांच में भारी गड़बड़ी मिलने के बाद मामले की तह तक जाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कारण विभाग अब एक-एक दुकानों की जांच पर ध्यान दे रहा है. इसके लिए राज्यभर के ड्रग इंस्पेक्टरों से भी संपर्क साधा गया है. विभाग पता लगा रहा है कि बिना डॉक्टरी बिल पर कोरेक्स सिरप बिक्री का तार कहां तक जुड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार 29 मई को टीम ने सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स के जुगसलाई नया बाजार स्थित घर एवं दुकान की तलाशी ली थी. यहां से कोरेक्स सिरप जब्त किया गया था. प्रशासन को दो माह में सरायवाला डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से 1 लाख 19 हजार 200 बोतल कोरेक्स मंगाने की जानकारी मिली थी.
हालांकि इसकी आपूर्ति कहां की गयी, इसकी जानकारी अभी तक विभाग को नहीं मिली है. ज्ञात हो कि सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इन कोरेक्स की बिक्री संबंधी बिल विभाग को सौंपा था. इसमें दर्जनों बिल फरजी पाये जाने के बाद विभाग को इस मामले में और गड़बड़ी की आशंका है. जांच में पता चला कि जिस नाम के दुकान हैं ही नहीं वहां भी दवा की आपूर्ति का बिल बनाया गया है.
सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स का लाइसेंस होगा रद्द!
जादूगोड़ा के दो दुकानदारों द्वारा सरायवाला डिस्ट्रीब्यूटर्स के खिलाफ फरजीवाड़ा का मामला दर्ज कराने के बाद विभाग को रास्ता मिल गया है. विभाग अब कार्रवाई पर विचार कर रहा है. इस संबंध में जमशेदपुर के ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा ने बताया कि दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए डायरेक्टर को लिखा गया है. उनके आदेश पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें