Advertisement
70 छात्रों का नहीं आया रजिस्ट्रेशन फॉर्म, हंगामा
जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में ग्रेजुएशन पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की ओर से भेजा गया. इसके बाद पाया गया कि अखिलेश नामक छात्र का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कोई दूसरा अखिलेश कुमार लेकर चला गया. जांच में पाया गया कि कॉलेज के जिन-जिन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आया था, उसमें तीन का नाम […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में ग्रेजुएशन पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की ओर से भेजा गया. इसके बाद पाया गया कि अखिलेश नामक छात्र का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कोई दूसरा अखिलेश कुमार लेकर चला गया. जांच में पाया गया कि कॉलेज के जिन-जिन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आया था, उसमें तीन का नाम अखिलेश कुमार था. गलती से दूसरे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म चला गया था. उसे खोज लिया गया है.
इसके साथ ही कॉलेज के करीब 70 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विवि की ओर से नहीं भेजा जा सका. इस वजह से कॉलेज में थोड़ी देर के लिए विद्यार्थियों ने हंगामा किया, लेकिन विवि से दिये गये आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. छूटे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जल्द ही भेज दिया जायेगा.
घाटशिला बीडीएसएल महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण
जमशेदपुर. कोल्हान विवि में फिलहाल पीजी की परीक्षा चल रही है. इसे लेकर विवि ने फ्लाइंग स्कॉड टीम का गठन किया है. टीम ने सोमवार को घाटशिला के बीडीएसएल महिला कॉलेज में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि कॉलेज में स्थायी शिक्षकों की कमी के बावजूद शांति पूर्वक और कदाचार रहित परीक्षा हो रही थी.
टीम में शामिल डॉ केपी शुक्ला ने कहा कि कॉलेजों में लगातार कदाचार की शिकायत मिलने के बाद दूसरे कॉलेजों की तरह ही बीडीएसएल का दौरा भी किया गया. यहां की व्यवस्था 100 फीसदी सही थी. डॉ शुक्ला ने बताया कि जिस तरह की व्यवस्था कॉलेज में बनायी गयी थी, वह मॉडल परीक्षा का रूप ले सकता है. उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षक व वीक्षकों को बधाई दी है. टीम में ओपी खंडेलवाल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement