उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी को दो से तीन कर्मचारियों का काम करना पड़ रहा है. रेलवे के साथ रेलकर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं दपू रेलवे जीएम कार्यालय के समीप मास मीटिंग में मेंस कांग्रेस के महासचिव सह खड़गपुर के प्रह्लाद सिंह ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के आश्रितों का एजुकेशन एलाउंस आदि मद में काफी बकाया है.
मौके पर कार्यकारी महासचिव एसआर मिश्र ने कहा कि आद्रा डिवीजन के बाद चक्रधरपुर डिवीजन के रेलकर्मियों को असाध्य रोग आदि के इलाज के सुविधा तामोलिया स्थित ब्रrानंद अस्पताल में मिले. इसके लिए पहल की जायेगी. सम्मेलन का संचालन परमेश्वर राव ने किया. दो दिवसीय सम्मेलन में शुक्रवार को रेलकर्मियों से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. मौके पर एसआर मिश्र, चक्रधरपुर डिवीजन के मंडल संयोजक शशिरंजन मिश्र, आरएम राव, पी वेंकट राव सहित जोनभर से कई ब्रांच के सचिव मौजूद थे.