15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनवाई अब सात को

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में सुरक्षाकर्मियों की सदस्यता व चुनाव लड़ने के सवाल पर श्रमायुक्त के यहां चल रहे मामले की अगली सुनवाई 7 अक्तूबर को होगी. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और ब्लास्ट फर्नेस से कमेटी मेंबर सीताराम कुमार ने सुरक्षाकर्मियों के मजदूर होने पर सवाल उठाते हुए हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में सुरक्षाकर्मियों की सदस्यता व चुनाव लड़ने के सवाल पर श्रमायुक्त के यहां चल रहे मामले की अगली सुनवाई 7 अक्तूबर को होगी. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और ब्लास्ट फर्नेस से कमेटी मेंबर सीताराम कुमार ने सुरक्षाकर्मियों के मजदूर होने पर सवाल उठाते हुए हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसी याचिका के आधार पर श्रमायुक्त को फैसला लेना है.

श्रमायुक्त पूजा सिंघल ने इस संबंध में टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से राय जानने के लिए सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा था. सुनवाई में शामिल होने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा व अन्य रांची गये थे. सीताराम कुमार के द्वारा दायर याचिका का सीधा प्रभाव रघुनाथ पांडेय के भविष्य की राजनीति पर पड़ने की उम्मीद है. पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने यूनियन से दोबारा अपनी सदस्यता और पदाधिकारी होने का प्रमाण मांगा था.

श्री पांडेय ने अध्यक्ष और महासचिव को लिखे पत्र में कहा था कि उन्हें सदस्यता और पदाधिकारी का प्रमाण तत्काल जारी किया जाये ताकि सुरक्षाकर्मियों को लेकर जो सवाल उठाये गये हैं, उनके ऊपर न आ सके. उन्होंने सभी कमेटी मेंबरों और पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र के साथ ही पहचान पत्र भी जारी करने की मांग भी उन्होंने की थी. साथ ही पहचान पत्र के हर साल नवीकरण करने की भी योजना तैयार करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें