जमशेदपुर. भीषण गरमी के कारण बुधवार को शहर में लू लगने से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत सुरेंद्र पंडित (52) ने बुधवार को दम तोड़ दिया.
वहीं लू से प्रभावित एक महिला का एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. आदित्यपुर नया बस्ती निवासी सुरेंद्र पंडित मंगलवार को काम पर गया था. इस दौरान चक्कर आने से वह गिर गया. बुधवार को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार मंगलवार को उसे लू लग गया था.