नोट- फोटो फैशन एप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें.नाम- गर्ल्स वायलेटकीमत- 900 रुपयों से शुरुआतखासियत- कलरफुल वैरायटी व स्टोन वर्क बनाता है खासपर्सनैलिटी को निखारते पर्सलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अच्छे ड्रेस के साथ यदि अच्छा वायलेट हाथ में हो तो कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यही वजह है कि गर्ल्स वायलेट पर्सनैलिटी को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ते. इंडियन ड्रेस के साथ साथ वेस्टर्न ड्रेस को मैच करने वाले इन पर्स की काफी ज्यादा डिमांड है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह कई प्रकार के कलर्स व रेंज में मार्केट में उपलब्ध है. वहीं इस वायलेट में इस्तेमाल किया जाने वाला स्टोन इसकी शोभा और भी ज्यादा बढ़ाता है. यही वजह है कि देखने में यह वायलेट और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं. इस वायलेट की यह खूबसूरती ही है कि इसे 15 साल की लडकियों से लेकर 35 या इससे ज्यादा उम्र की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है. शादी, पार्टियों में या फिर मीटिंग या ऑफिस जाने के लिए इस प्रकार के वायलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं यह वायलेट ऐसा है कि किसी भी ड्रेस पर आसानी से मैच कर जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फैशन एप्स 6- गर्ल्स वायलेट (असंपादित)
नोट- फोटो फैशन एप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें.नाम- गर्ल्स वायलेटकीमत- 900 रुपयों से शुरुआतखासियत- कलरफुल वैरायटी व स्टोन वर्क बनाता है खासपर्सनैलिटी को निखारते पर्सलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अच्छे ड्रेस के साथ यदि अच्छा वायलेट हाथ में हो तो कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यही वजह है कि गर्ल्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement