27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2013 बैच वाले नहीं दे सकेंगे परीक्षा

जमशेदपुर: लोयोला बीएड कॉलेज के 2013 बैच के सभी 100 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से एचआरडी ने रोक लगा दी है. इस कारण इन विद्यार्थियों की परीक्षा कोल्हान विवि नहीं ले रहा है. इससे छात्र-छात्रओं का भविष्य अधर में है. उनकी परीक्षा कब, कैसे या होगी भी नहीं, इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म […]

जमशेदपुर: लोयोला बीएड कॉलेज के 2013 बैच के सभी 100 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से एचआरडी ने रोक लगा दी है. इस कारण इन विद्यार्थियों की परीक्षा कोल्हान विवि नहीं ले रहा है. इससे छात्र-छात्रओं का भविष्य अधर में है. उनकी परीक्षा कब, कैसे या होगी भी नहीं, इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसका सबसे अधिक असर उन विद्यार्थियों पर पड़ा है, जिन्होंने सत्र पूरा होने की आस में कई स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिका बनने का आवेदन दिया था.

यहां तक की डेमो क्लास भी ले लिया था. अब तक परीक्षा नहीं होने और बीएड का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के अनुसार कॉलेज प्रबंधन ने तय समय पर एडमिशन लिया. सत्र की शुरुआत की गयी. नियमित पढ़ाई भी हुई, लेकिन अब परीक्षा पर रोक के कारण काफी समस्याएं सामने आ रही हैं.

रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कॉलेज
लोयोला बीएड कॉलेज में 2013 बैच के विद्यार्थियों की परीक्षा पर रोक के खिलाफ कॉलेज प्रशासन सुप्रीम कोर्ट चला गया है. कोर्ट में एचआरडी के निर्णय को गलत करार दिया गया है. इस मामले में अब सारा कुछ कोर्ट के फैसले के बाद संभव हो पायेगा. कॉलेज प्रशासन के साथ ही अब विवि भी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में 17 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इस सुनवाई में परीक्षा को लेकर तसवीर साफ होने की उम्मीद है.
‘‘कुछ तकनीकी कारणों से कॉलेज में परीक्षा नहीं ली गयी है. इस पर रोक लगायी गयी है. रोक मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से लगी है. हमने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर एचआरडी को सौंप दी थी. -डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, कोल्हान विवि
‘‘मैं शहर से बाहर हूं. लेकिन, रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गयी है. इस मामले में 17 जून को सुनवाई होगी. कोर्ट में मामला होने की वजह से अब सारा कुछ कोर्ट के फैसले के ऊपर की निर्भर करेगा. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. – फादर आइ टोप्नो, प्रिंसिपल, लोयोला बीएड कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें